नीतीश के दरबार में लालू यादव की शिकायत लेकर पंहुचा फरियादी, कहा - मैं अपनी बात कह रहा था, तभी चला दिया थप्पड़

नीतीश के दरबार में लालू यादव की शिकायत लेकर पंहुचा फरियादी, कहा - मैं अपनी बात कह रहा था, तभी चला दिया थप्पड़

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लगभग 3 सप्ताह बाद फिर से जनता दरबार में मौजूद है। यहां वह कई विभागों से जुड़ी हुई शिकायतों को  सुनकर उसका निपटारा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला जब एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने फरियाद सुनाते हुए कहा कि, जब मैं अपने मामले की शिकायत लालू से किया तो उन्होंने मेरे ऊपर थप्पड़ चला दिया। जिसे सुनकर सीएम नीतीश भी पहले अचंभित रह गया फिर मामले को समझ कर मुस्कुराने लगे।


दरअसल, सीएम नीतीश के जनता दरबार में शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायत लेकर एक एसिटेंट प्रोफेसर पहुंचा। उसने कहा कि वो 26 मार्च 2021 को अपना क्लास ले रहा था। उस दिन कुछ संगठनों द्वारा बिहार बंद बुलाया गया था। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से किसी तरह की छुट्टी का कोई आदेश नहीं दिया गया था। तभी 12:00 बजे दोपहर में एक दल विशेष के स्टूडेंट विंग के 20 से 25 लड़के आए और मेरे ऊपर चीखने चिल्लाने लगे कि आप कैसे क्लास चला रहे हैं। मैं अपनी बात रखी रहा था तब तक एक लड़के लालू यादव ने मेरे ऊपर थप्पड़ चला दिया और उसके पीछे खड़े चंदन यादव ने भी मेरी पिटाई कर डाली। जिसके बाद मैंने थाने में जाकर f.i.r. करवाया तो उन्होंने मुझे झूठ था एससी एसटी केस में फंसा दिया। और मेरे f.i.r. पर अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया।


वहीं, प्रोफेसर की बातों को सुनकर सीएम नीतीश कुमार ने गृह विभाग के सचिव को फोन लगाने का आदेश दिया और कहा कि, जरा देख लीजिए एक लड़का आया है बांका से f.i.r. करने के बावजूद अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। बिहार बंद के दौरान इसके साथ गलत बर्ताव किया गया था। उसको तुरंत देख लीजिए और फिर बताइए।