1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Nov 2022 04:31:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : भाजपा के नेता और बिहार सरकार में मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राजद नेता तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने वाले बयान को लेकर जोरदार पलटवार किया है। भाजपा नेता ने कहा है कि नीतीश कुमार की यह मंशा उसी समय साफ़ हो गई थी जब उन्होंने हमारे साथ अपना गठबंधन थोड़ राजद ने साथ नाता जोड़ा था। आरजेडी के कई नेताओं ने पहले ही ये बात कही है की नीतीश कुमार केंद्रीय राजनीति में आकर पीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि हमारे और उनके बीच कहीं कोई किन्तु परन्तु नहीं थी, इसके बाबजूद उन्होंने अपना नाता थोड़ लिया और सरकार गिरा दी। अब तो वैसे भी राजद और उनके पहले गठबंधन की सबसे बड़ी संख्या है। जेडीयू की ज़रूरत ही नहीं है. ऐसे में उनके ऊपर दबाव तो बनेगा ही। इसके साथ ही हुसैन ने मांझी के कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनका बयान कांट्रडिक्ट्री है। मंगलवार को ही जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की बात कही थी। इसके अलावा तेजस्वी को आगे बढ़ाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की थी।
इसके आलावा बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि मोकामा और गोपालगंज दोनों भाजपा जीत रही है। मोकामा सीट पर कमल का निशान खिलेगा। इन सबसे बीजेपी की राह आसान हो गई है। अब हमारा मिशन 2024 में मिशन 40 है, अब तो चिराग़ भी साथ हैं हमारे। हमारे क्रैक्स खत्म हैं।