PATNA : बिहार के सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को अलपसंख्यक कल्याण विभाग के तरफ से आयोजित नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम में केंद्र सरकार पर जोरदार सियासी हमला बोला। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार जान -बूझकर पिछड़ें राज्यों को मदद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की बहुत पुरानी मांग है विशेष राज्य का दर्जा, पर केंद्र इस मांग पर ने कभी ध्यान ही नहीं दिया काफी बार बातचीत के बाद भी केंद्र सरकार के तरफ से चुप्पी साध ली गई।
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला होता तो आज जिस रफ़्तार से विकास हो रहा है उससे दोगुणा रफ़्तार के साथ विकास होते हुए नजर आता, हालांकि जबसे हमारी नई सरकार बनी है तबसे हम अपने बल पर बिहार के विकास में और तेजी के साथ जुट गए हैं। इसके आलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार समाज में गड़बड़ माहौल बना रही है, उसका कोई ठिकाना नहीं है वह कब क्या कर देगी ?
इसके आगे नीतीश कुमार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए यदि समाज में नफरत फैलाने का काम कोई कर रहा है तो अकेले भाजपा के लोग ही हैं, इनका काम ही समाज का माहौल बिगाड़ना है। भाजपा के लोग बिहार में भी समाज का माहौल बिगाड़ने कि कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। बिहार के लोग अब सब समझ चुकें हैं। बिहार के विकास में भाजपा की केंद्र सरकार अड़चन डाल रही है। इसके ऊपर से उनके द्वारा समाज में जहर घोलने का काम भी किया जा रहा है।
इसके आलावा उन्होंने राज्य के युवाओं को कहा कि हमारी सरकार रोजगार देने वाली सरकार है। राज्य के सभी विभागों के खाली सीटों पर जल्द बहाली होगी। सीएम नितीश ने नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि उर्दू शिक्षकों समेत उर्दू से संबंधित जितने रिक्त पद होंगे सभी पर तेजी से बहाली की जाएगी। इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को दिया।कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने 183 उर्दू कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।