1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Oct 2019 07:55:39 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से मिशन दिल्ली का आगाज करने वाले हैं। आज दिल्ली के बदरपुर में जदयू कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। जेडीयू के प्रशिक्षण शिविर को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने दम पर सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
नीतीश कैबिनेट के मंत्री और दिल्ली के प्रभारी संजय झा इस बात के पहले ही संकेत दे चुके हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट देने की तैयारी में है। इस बात की संभावना ना के बराबर है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने भविष्य को लेकर जेडीयू ने जो रणनीति बनाई है उसके मुताबिक पार्टी की नजर पूर्वांचल के वोटरों पर है। नीतीश कुमार आज जेडीयू के प्रशिक्षण शिविर में पूर्वांचल के लोगों को लेकर अपनी बात रख सकते हैं।