नीतीश कैबिनेट की बैठक में 35 एजेंडों पर लगी मुहर, 58 लाख लोगों का होगा हेल्थ इंश्योरेंस, 40506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 35 एजेंडों पर लगी मुहर, 58 लाख लोगों का होगा हेल्थ इंश्योरेंस, 40506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 35 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी है। कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं। बिहार के 58 लाख लोगों को स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला लिया गया है। जिन्हें मुफ्त अनाज मिल रहा है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। 


वही बिहार में 40 हजार 506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। वही 176 ओपी को थाना में बदलने का प्रस्ताव भी पास हो गया है। वही विश्वविद्यालय और कॉलेज में अब इंटर की पढ़ाई पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया गया है। बिहार में प्लस टू स्कूलों में ही अब इंटर की पढ़ाई होगी। नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी है।