नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई अहम मुद्दों पर होगी बातचीत

नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई अहम मुद्दों पर होगी बातचीत

PATNA :  कोरोना काल के बीच नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है. मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. लगभग 4 हफ्ते के बाद नीतीश कैबिनेट की बैठक होने वाली है.


मंत्रिपरिषद की बैठक को लेकर विभिन्न विभागों के अफसरों को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी गई है. विभागों के अपर मुख्या सचिव, प्रधान सचिव और सचिव को कार्यालय में उपस्थित करने का निर्देश दिया गया है. कल मंगलवार को शाम साढ़े 4 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए यह बैठक होगी.


नीतीश कैबिनेट की पिछली बैठक बीते 25 जुलाई को हुई थी. इस बैठक में कुल 28 एजेंडों पर मुहर लगी थी. नीतीश सरकार की ओर से कोरोना महामारी के दौर में कई अहम फैसले लिओए गए थे. सरकारी सेवकों को विशेष पारिवारिक पेंशन का लाभ देने का फैसला लिया था. उस बैठक में पहले से निलंबित चल रहे मद्य निषेध विभाग के अवर निबंधक को बर्खास्त करने पर भी मुहर लगी थी.