नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 11 एजेंडों पर लगी मुहर, सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 11 एजेंडों पर लगी मुहर, सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कुल एजेंडों पर मुहर लगी है. मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. कोरोना काल में नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया है. 


शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की इस अहम बैठक में कुल 11 एजेंडों पर मुहर लगी है. कोरोना काल में नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया है. कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन देने का एलान किया गया है. बिहार सरकार उन्हें विशेष पारिवारिक पेंशन देंगी. 


नीतीश सरकार ने यह भी निर्णय लिया है की  कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. कोविड रोकथाम अभियान में लगे कर्मियों को ये लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि इससे पहले बिहार में सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष पारिवारिक पेंशन मिलता था. लेकिन अब सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी सरकारी कर्मियों को ये लाभ दिया जायेगा.