PATNA : आज शाम नीतीश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. शाम 4:30 बजे सीएम सचिवालय में नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगेगी. पिछले कैबिनेट की बैठक में भी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे. सरकार लगातार सात निश्चय पार्ट-2 के योजनाओं को कैबिनेट में मंजूरी दे रही है.
आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर भी प्रस्ताव आ सकता है. विधानसभा का पिछला सत्र 17वीं विधानसभा के गठन के बाद बुलाया गया था लेकिन इस बार का सत्र बजट सत्र होगा.
हालांकि कोरोनावायरस को देखते हुए सत्र को छोटा किए जाने की संभावना है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव छोटे सत्र का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि विधानसभा का सत्र पूर्णकालिक होना चाहिए और इसे सामान्य तरीके से चलाया जाना चाहिए. इस बात की भी संभावना है कि सत्र इस बार पुराने विधानसभा भवन में ही आयोजित किया जाए.कैबिनेट अगर विधानसभा सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाती है तो फिर इसकी जानकारी राजभवन को दी जाएगी और राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद सत्र आहूत होगा.