PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है। मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में शाम 4:30 बजे से बैठक शुरू होगी। इस बैठक में सरकार कई अहम प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा सकती है। अमुमन कैबिनेट की बैठक दिन में ही होती है लेकिन सिमरिया धाम में सौंदर्यीकरण योजना के शिलान्यास कार्यक्रम के कारण आज कैबिनेट की बैठक शाम में आयोजित की जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री के बाहर रहने के कारण पिछले दो सप्ताह से कैबिनेट की बैठक नहीं हो पा रही थी।
दरअसल, महागठबंधन में शामिल होने के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की मुहिम में लगे हैं। अपने इसी मुहिम के तहत सीएम पिछले दो सप्ताह से दूसरे प्रदेशों को दौरा कर वहां विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे थे।पिछले दिनों मुख्यमंत्री कोलकाता, लखनऊ, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली समेत अन्य राज्यों के दौरे पर रहे। ऐसे में पिछले दो सप्ताह से कैबिनेट की बैठक नहीं हो सकी थी। अब आज दो सप्ताह के बाद होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।
पिछली बार नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडों को मंजूरी दी गयी थी। सरकार ने कृषि रोड मैप को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। सरकार ने 2023 से 2028 तक पांच सालों में कृषि रोड पर कुल 1 लाख 62 हजार 268 करोड़ रूपये खर्च करने का फैसला लिया था। इसके साथ ही राज्य कैबिनेट की बैठक में मुंबई में बिहार भवन बनाने का भी फैसला लिया गया था। नीतीश कैबिनेट की बैठक में बिहार में नयी रजिस्ट्री नियमावली को भी मंजूरी दे दी गयी थी। इसके साथ ही सरकार ने कई अहम प्रस्तावों पर अपनी मंजूरी दी थी।