नीतीश कैबिनेट के मंत्री का ब्रेन हेमरेज, पटना के अस्पताल में एडमिट

1st Bihar Published by: Updated Sun, 16 Aug 2020 05:57:17 PM IST

नीतीश कैबिनेट के मंत्री का ब्रेन हेमरेज, पटना के अस्पताल में एडमिट

- फ़ोटो

PATNA : नीतीश कैबिनेट के मंत्री विनोद कुमार सिंह का ब्रेन हेमरेज हुआ है. ब्रेन हेमरेज के बाद मंत्री विनोद सिंह को तत्काल पटना के रुबन अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पिछले दिनों विनोद सिंह कोरोना संक्रमित भी हुए थे और अब उनका ब्रेन हेमरेज हुआ है.


बिहार सरकार में पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण  मंत्री विनोद सिंह की स्थिति चिंताजनक है और उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी हो रही है. बताया जा रहा है कि मंत्री विनोद सिंह को सोमवार के दिन दिल्ली ले जाया जा सकता है.


पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री  मंत्री विनोद सिंह 28 जून को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें कटिहार जिला स्थित विनायक होटल में आइसोलेट किया गया था. कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने और इलाज के बाद मिनिस्टर की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आ गई थी. रविवार को अचानक से ब्रेन हेमरेज की शिकायत के बाद उन्हें पटना के रुबन अस्पताल में इलाज एक लिए भर्ती कराया गया है.