PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है. इस बैठक में 21 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को बड़ा झटका लगा है. कैबिनेट में 16 मेडिकल अफसर को सेवा से बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है. ड्यूटी से गायब रहने के कारण कैबिनेट की ओर से यह बड़ा फैसला लिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी पटना में हुई कैबिनेट की पिछली बैठक में 15 मेडिकल अफसर और गया में हुई कैबिनेट की विशेष बैठक में कुल 13 मेडिकल अफसर को बर्खास्त किया गया था.
कैबिनेट की इस बैठक में अररिया जिले के बिरदाहा पीएचसी के मेडिकल अफसर डॉ अकरम रिजवी, समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर पीएचसी के मेडिकल अफसर डॉ उदयशंकर श्रीवास्तव, बेगूसराय सदर अस्पताल की मेडिकल अफसर डॉ आशा कुमारी, मधुबनी जिले के फुलपरास पीएचसी के मेडिकल अफसर डॉ दीनानाथ सिंह, भोजपुर जिले के सहार पीएचसी के मेडिकल अफसर डॉ अशोक कुमार, सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज पीएचसी के मेडिकल अफसर डॉ कृष्ण प्रसाद और अररिया जिले के जोकीहाट पीएचसी के मेडिकल अफसर डॉ सुबोध कुमार को ड्यूटी से गायब रहने के कारण सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है.
इस साल कैबिनेट की इस आखिरी बैठक में सिवान जिले के सिसवन पीएचसी के मेडिकल अफसर डॉ ध्रुवदेव माली, मधुबनी जिले के घोघरडीहा पीएचसी के मेडिकल अफसर डॉ राजू अग्रवाल,कटिहार जिले के सोनाली कदवा पीएचसी के मेडिकल अफसर डॉ अजित कुमार पोद्दार, पूर्णिया जिले के अमौर पीएचसी के मेडिकल अफसर डॉ विजय कुमार, बेगूसराय जिले के बलिया पीएचसी के मेडिकल अफसर डॉ उमेश कुमार, गोपालगंज जिले के हथुआ पीएचसी की मेडिकल अफसर डॉ राखी सिंह, मधुबनी सदर अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉ राघवेश प्रसाद, सारण जिले के रिविलगंज पीएचसी के मेडिकल अफसर डॉ जुवैत सल्फी और बक्सर जिले के चक्की पीएचसी के मेडिकल अफसर डॉ रमेश मिश्रा को भी ड्यूटी से लगातार गायब रहने के कारण बर्खास्त क्र दिया गया है.