नीतीश कैबिनेट में एक हजार पदों को भरने की मिली मंजूरी, सबसे ज्यादा सामान्य प्रशासन विभाग में 806 पदों पर होगी बहाली

नीतीश कैबिनेट में एक हजार पदों को भरने की मिली मंजूरी, सबसे ज्यादा सामान्य प्रशासन विभाग में 806 पदों पर होगी बहाली

PATNA : मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में 20 महत्वपूर्ण अजेंडों पर मुहर लगी. इस बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग में 806 पदों को भरने का निर्णय लिया गया. बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के अंदर आने वाले 806 पदों के सृजन को मंजूरी मिली है. इन पदों में से 56 पदों को प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के मुख्यालय स्तर पर फ्लोटिंग पद के रूप में रखे जाने की मंजूरी मिली है. 


RBTS में प्रोफेसर के तीन पदों को मंजूरी
चुनावी वर्ष से पहले सरकार का यह बड़ा फैसला माना जा रहा है. नीतीश कैबिनेट की इस बैठक में मुजफ्फरपुर आरबीटीएस होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू कराने के लिए तीन विषयों के प्रोफेसर पद को भरने का निर्णय लिया गया है.


अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 150 क्लर्क की बहाली
पटना अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 150 पदों को भरने की मंजूरी मिली है. इस विभाग में उच्चवर्गीय लिपिक और निम्नवर्गीय लिपिक के 75-75 पदों के सृजन को मंजूरी मिली है.