राज्य में पहले से ज्यादा महंगा मिलेगा बालू, सरकार ने बंदोबस्ती राशि 50 फीसदी महंगी की

राज्य में पहले से ज्यादा महंगा मिलेगा बालू, सरकार ने बंदोबस्ती राशि 50 फीसदी महंगी की

PATNA : पहले से ही महंगे हो चुके बालू की कीमतें अब और ज्यादा बढ़ने वाली है. बिहार में बालू की कीमतों में इजाफा होना तय है. सरकार ने बालू घाटों की बंदोबस्ती राशि में 50 फ़ीसदी का इजाफा किया है.


आज हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बालू बंदोबस्त धारियों की बंदोबस्ती अवधि को 31 मार्च 2021 तक के विस्तार दे दिया लेकिन कैलेंडर वर्ष 2020 के बाद बंदोबस्ती की राशि में 50 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा भी कर दिया है. अब 1 जनवरी 2021 से बंदोबस्ती की राशि 50 फ़ीसदी महंगी होगी और इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. 


राजस्व वृद्धि के लिए नीतीश सरकार ने यह अहम फैसला लिया है. बिहार खनिज नियमावली 2019 के नियम का हवाला देते हुए 31 दिसंबर 2020 को खत्म हो रहे. बालू बंदोबस्त धारियों की बंदोबस्ती को अब विस्तार दिया गया है. अब सरकार आगामी वित्तीय वर्ष में बंदोबस्ती को लेकर नए सिरे से फैसला करेगी लेकिन 2021 में बंदोबस्ती राशि बढ़ी हुई वसूली जाएगी.