PATNA : बिहार में जिस तरह मौसम के अंदर बदलाव हो रहा है उसी तरह ही सियासी बदलाव के भी संकेत मिलने लगे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं और दिल्ली प्रवास के दौरान आरसीपी सिंह के साथ एक बार फिर नीतीश कुमार की नज़दीकियां देखने को मिली. अब नई खबर यह है कि नीतीश कुमार की मुलाकात चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से हुई है. प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार के बीच मुलाकात की पुष्टि भी खुद मुख्यमंत्री ने की है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब प्रशांत किशोर से मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने खास अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि बेचारा प्रशांत किशोर से कोई आज का रिश्ता नहीं है. उन्होंने इतना जरूर कहा कि इस मुलाकात का कोई खास मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि प्रशांत किशोर के क्या वापसी संभव है? नीतीश कुमार ने इतना जरूर कहा कि यह रिश्ता आज का नहीं है.
प्रशांत किशोर से नीतीश की मुलाकात को लेकर अब सियासी गलियारे में नई चर्चाएं हो रही हैं. सियासी जानकार मान रहे हैं कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद प्रशांत किशोर किसी नए राजनीतिक समीकरण को गढ़ सकते हैं और इसमें नीतीश कुमार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है. लेकिन यह सब कुछ यूपी चुनाव के नतीजों पर निर्भर करेगा.
पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीके और नीतीश की मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है. भले ही नीतीश कुमार ने इस मुलाकात को खास मानने से इनकार कर दिया हो लेकिन राजनीति में मिलने मिलाने का दौर यूं ही नहीं होता.