नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, RBI बोला- इस बार डबल डिजिट में दौड़ेगी अर्थव्यवस्था

नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, RBI बोला- इस बार डबल डिजिट में दौड़ेगी अर्थव्यवस्था

DESK : आरबीआई ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक में आज ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि समिति ने ब्याज दरों को बरकरार रखने का फैसला लिया गया है. 

इसके साथ ही रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेपो रेट 4 फीसदी और और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर ही है.इसके साथ ही शक्तिकांत दास ने कहा कि अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत और भी मजबूत हुए हैं. महामारी से संकट की स्थिति में पहुंचे अधिकतर सेक्टर्स अब सामान्य स्तर की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.

आरबीआई गवर्नर ने कहा, ‘महंगाई दर 6 फीसदी के टॉलरेंस स्तर के नीचे आ गई है. आर्थिक विकास का अनुमान पहले से बेहतर हुआ है. एमपीसी का मानना है कि मौजूदा समय में ग्रोथ को सपोर्ट करना जरूरी है.’ 

उन्होंने कहा कि  ‘दूसरी तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की पूरी क्षमता का उपयोग 63.3 फीसदी तक बेहतर हुआ है. हाल के महीनों में एफडीआई और विदेशी संस्थागत निवेश भी इजाफा हुआ है.'