वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पढ़ा अब तक का लंबा बजट भाषण, बोलती रही 2 घंटे 40 मिनट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पढ़ा अब तक का लंबा बजट भाषण, बोलती रही 2 घंटे 40 मिनट

DELHI: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अपना बजट पेश किया. वह लगातार 2 घंटे 40 मिनट (160 मिनट) तक भाषण देती रही. बताया जा रहा है कि अब तक यह सबसे लंबा भाषण है.


जयवंत सिंह ने 2 घंटे 13 मिनट का दिया था बजट भाषण

इससे पहले लंबे बजट भाषण की बात की जाए तो 2003 में वित्त मंत्री जयवंत सिंह के नाम रहा है. उन्होंने 2 घंटे 13 मिनट तक बजट पेश किया था. 


अरूण जेटली एक घंटे 50 मिनट तक दिए थे भाषण

मोदी सरकार में 2017-18 के लिए पेश किए गए बजट को अरूण जेटली ने 110 मिनट में संसट में पेश किया था. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए मोदी सरकार के पहले कार्यकाल का अंतिम बजट अरूण जेटली ने 107 मिनट में पेश किया था. साल 2015 में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए मोदी सरकार के पहले कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया था. लेकिन वह छोटा था. वित्त मंत्री अरूण जेटली ने उस समय संसद में इस बजट को पेश करने में 95 मिनट लगे थे. इसके बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने ही लगातार तीन वर्षों तक मोदी सरकार का बजट पेश किया था. जिसमें वित्त वर्ष 2016-17 के लिए पेश किए गए बजट को अरूण जेटली ने 100 मिनट लगे थे.