DESK : पीएनबी से 14 हजार करोड़ रुपये का घोटाला कर भागने वाले भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की भारत वापसी केस को लेकर लंदन की कोर्ट में सुनवाई जारी है. नीरव मोदी पर भारतीए एजेंसियों की पकड़ मजबूत हो गई है.
प्रत्यर्पण के खिलाफ नीरव की याचिका पर लंदन की वेस्टमिनस्टर कोर्ट में पांच दिन की सुनवाई सोमवार को शुरू हुई. इस दौरान नीरव के वकील ने एक हैरान करने वाली दलील कोर्ट के सामने रखी. नीरव मोदी के बचाव में उसके वकील ने रहा कि उनकी मानसिक हालत गंभीर है और भारत की जेल में उनका इलाज नहीं हो सकता है. भारत की जेल में इनका इलाज करना मुश्किल है.
बता दें कि नीरव मोदी पंजाब नैशनल बैंक धोखाधड़ी मामले का आरोपी है औ पिछले साल मार्च में गिरफ्तार होने के बाद से ही लंदन की वॉन्ड्सवर्थ जेल में बंद है.कोरोना वायरस महामारी के कारण लंदन के ट्रायल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए चल रही है. इस दौरान नीरव के वकील ने उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी दलील में कहा कि नीरव की मानसिक हालत काफी गंभीर है. भारत सरकार की ओर से जेल के हालात को लेकर दिया गया भरोसा अधूरा है और आर्थर रोड जेल में इलाज करना मुश्किल है.