1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Jan 2024 09:09:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बड़ी खबर पुलिस महकमें से निकलकर सामने आ रही है, जहां बिहार पुलिस मुख्यालय ने लंबे समय से सस्पेंड 16 पुलिस अधिकारियों को निलंबन मुक्त कर दिया है। करीब ढाई साल से बालू खनन में लापरवाही से संबंधित मामले में सभी निलंबित किए गए थे।
अवैध बालू खनन से जुड़े मामले में निलंबित 16 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को पुलिस मुख्यालय ने निलंबन मुक्त कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इनमें से कुछ के खिलाफ जांच के बाद अर्थिक अपराध इकाई ने केस भी दर्ज किया है वहीं कई के विरुद्ध अभी भी जांच चल रही है, जबकि आर्थिक अपराध इकाई के जांच में कुछ के निर्दोष पाए जाने की खबर है।

