DESK : देश के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में फरीदाबाद की फ़ास्टट्रैक कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दोनों दोषियों तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा सुनाई है. आपको बता दें कि आज कोर्ट में इस मामले पर बहस हुई जिसके बाद दोनों दोषियों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई. हालांकि, कोर्ट के इस फैसले से निकिता के परिजन संतुष्ट नहीं हैं. निकिता की मां का कहना है कि वह इस मामले में आगे अपील करेंगी. उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए जिसके लिए वह आगे कोर्ट में अपील करेंगी.
आज कोर्ट में बहस के दौरान अभियोजन पक्ष ने फांसी की सजा की मांग भी की थी और मामले को गंभीर श्रेणी में लिए जाने की अपील की थी. हालांकि, बचाव पक्ष ने कहा कि दोषी मेडिकल का छात्र है और पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. ऐसे में इसे ध्यान में रखकर ही सजा दी जाए. तौसीफ, रेहान के अलावा इस मामले में अजरुद्दीन नाम के शख्स पर भी आरोप था. हालांकि, उसपर आरोप सिद्ध नहीं हो पाया था. इसी वजह से अदालत ने उसे बरी कर दिया था.
जानकारी हो कि पिछले साल 26 अक्टूबर को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर की कॉलेज के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 55 गवाह पेश किए गए थे, जिसमें दो बचाव पक्ष की तरफ से थे. इस मामले का ट्रायल फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में शुरू हुआ था. लंबी बहस के बाद 24 मार्च को अदालत ने अपना फैसला सुनाया. सुनवाई शुरू होने के पंद्रह मिनट के भीतर ही अदालत ने तौसीफ, रेहान को दोषी करार दे दिया था.