निगरानी के हत्थे चढ़ा 2 घूसखोर, राजस्व कर्मचारी और बिचौलिया गिरफ्तार, दाखिल-खारिज के लिए 5 हजार रुपये ले रहा था घूस

 निगरानी के हत्थे चढ़ा 2 घूसखोर, राजस्व कर्मचारी और बिचौलिया गिरफ्तार, दाखिल-खारिज के लिए 5 हजार रुपये ले रहा था घूस

DARBHANGA:  इस वक्त की बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है जहां दो घूसखोर निगरानी के हत्थे चढ़ गया है। दरभंगा के सिंहवाड़ा अंचल के राजस्व कर्मचारी राम प्रसाद राम और निजी सहायक शिवनन्दन यादव को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है। दाखिल खारिज के नाम पर 5 हजार रुपये घूस लेते दोनों को मुजफ्फरपुर से आई विजिलेंस की 11 सदस्यीय टीम ने गिरफ्तार कर लिया। टीम का नेतृत्व निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी अरुण पासवान कर रहे थे। गिरफ्तार दोनों को निगरानी की टीम अपने साथ ले गयी। 


आए दिन घूसखोर रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं बावजूद इसके भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रही है। ज्यादा पैसा कमाने की लालच में ऐसे लोग घूस लेने से भी बाज नहीं आ रहे हैं जिसका नतीजा आज दरभंगा में देखने को मिला है। आज दो घूसखोरों को विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथों धड़ दबोचा है। 


गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सिंहवाड़ा अंचल में ही दाखिल-खारिज के नाम पर पैसे के लेने देन का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। मामले की जांच भी कराई गई थी लेकिन इसके बावजूद मामला रफा-दफा हो गया था लेकिन इस बार सिमरी हलका के कर्मचारी निगरानी के हत्थे चढ़ गए। राजस्व कर्मचारी राम प्रसाद राम और उनके निजी सहायक शिवनन्दन यादव आज निगरानी के हत्थे चढ़ गये। उन्हें रंगे हाथ पांच हजार रुपये घूस लेते विजिलेंस की टीम ने धर दबोचा। 


पीड़ित रामप्रदोध चौधरी ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 18.08.2021 को शिकायत दर्ज करायी थी। जिसके कहा था कि आरोपी राजस्व कर्मचारी राम प्रसाद और उनके सहायक शिवनंदन दोनों पीड़ित की पत्नी के नाम से जमीन का दाखिल खारिज करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद निगरानी 11 सदस्यीय टीम का गठन किया और रिश्वत लेते दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पीड़ित की शिकायत को निगरानी ने सही पाया। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर टीम अपने साथ ले गयी है।