नाइट कर्फ्यू पर घिरी सरकार, बीजेपी के बाद विपक्ष भी हमलावर

नाइट कर्फ्यू पर घिरी सरकार, बीजेपी के बाद विपक्ष भी हमलावर

PATNA: बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या और कोरोना से हो रही मौत को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। जिसके तहत रात्रि 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक बिहार के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वही सरकार के इस फैसले को लेकर BJP और JDU में ठन गई है। सरकार के इस फैसले का जहां BJP खुलकर विरोध कर रही है वही अब विपक्ष भी इसे लेकर हमलावार है। 


नाइट कर्फ्यू पर RJD ने सरकार पर बोला हमला 

बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के सरकार के इस फैसले पर ही BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सवाल खड़े कर दिये हैं। वही RJD और कांग्रेस ने सरकार को घेरने का भी काम किया है। नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के सरकार के फैसले को RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने अजीबोगरीब फैसला बताया। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इसे लेकर अब तो BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में नाइट कर्फ्यू लगाना समझ से परे है। मृत्युंजय तिवारी ने यह भी कहा कि कोरोना की अनियंत्रित स्थिति को देखते हुए खुद नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को वीकेंड लॉकडाउन लगाने की सलाह दी थी। लेकिन उनकी सलाह को नजर अंदाज कर दिया गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और चेन को तोड़ने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाना कही से भी उचित नहीं है। सरकार के इस फैसले को लेकर अब तो उनकी सहयोगी पार्टी BJP भी सवाल खड़े कर रही है। 




कांग्रेस नेता अजित शर्मा ने सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता अजित शर्मा ने भी सरकार के इस फैसले को हास्यास्पद बताया। इनकी माने तो बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला कही से भी उचित नहीं है। नाइट कर्फ्यू मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों में लगाई जाती है जहां लोग रात में घर से बाहर निकलते है लेकिन बिहार में नाइट कर्फ्यू का कोई मतलब नहीं है। बिहार में तो लोग रात में घर से बाहर निकलते ही नहीं है। ऐसे में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का फैसला बिलकुल गलत है। कांग्रेस नेता अजित शर्मा ने सरकार के इस फैसले को आंख में धुल झोकने के समान बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इसकी जगह हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन, एम्बुंलेस, सप्ताह में दो दिन कर्फ्यू लगाकर पूरे शहर को सेनेटाइज किया जाता तो वह सही होता।  


BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जासवाल का बयान 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि आज बिहार सरकार ने बहुत सारे फैसले लिए हैं जो आज की परिस्थिति में बहुत अनिवार्य हैं।  मैं कोई  विशेषज्ञ तो नहीं हूं फिर भी सभी अच्छे निर्णयों में इस एक निर्णय को समझने में असमर्थ हूं कि रात का कर्फ्यू लगाने से करोना वायरस का प्रसार कैसे बंद होगा। अगर कोरोना वायरस के प्रसार को वाकई रोकना है तो हमें हर हालत में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की बंदी करनी ही होगी। घरों में बंद इन 62 घंटों में लोगों को अपनी बीमारी का पता चल सकेगा और उनके बाहर नहीं निकलने के कारण बीमारी के प्रसार को रोकने में कुछ मदद अवश्य मिलेगी।