NAWADA: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। हालांकि इसे देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया है। लोग नाइट कर्फ्यू का पालन भी कर रहे हैं रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। कुछ लोग के सड़कों पर नजर आने पर पुलिस उन्हें सजा भी दे रही है।
कोरोना के बढ़ते सक्रमण को लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है। नाइट कर्फ्यू का असर नवादा जिले में भी देखने को मिल रहा है। जहां रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। नाइट कर्फ्यू के दूसरे दिन विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस की मुस्तैदी देखने को मिली। वही बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस सजा भी देती दिखी। ऐसे लोगों को पुलिस ने उठक बैठक कराया और फिर घर से बाहर नहीं निकलने की बात कही। पुलिस की लाख मुस्तैदी के बावजूद कुछ लोग सड़क पर घुमते मिल रहे हैं। वही जिला प्रशासन नाइट कर्फ्यू को लेकर लोगों को इसका पालन करने और कोरोना के गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है।