LAKHISARAI: बिहार में जाति आधारित राजनीति के खिलाफ निदान यात्रा पर निकले आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने रविवार को यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत की। विद्यापति चंद्रवंशी ने निदान यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत आज लखीसराय से की। इससे पहले वे लखीसराय के बड़हिया स्थित मां जगदंबा मंदिर पहुंचे और माता की पूजा अर्चना कर निदान यात्रा के दूसरे चरण का आगाज किया।
दरअसल, बिहार में जाति आधारित राजनीति के खिलाफ आम जनता पार्टी राष्ट्रीय ने बीते 24 जनवरी को निदान यात्रा के पहले चरण की शुरूआत की थी। लोगों को जाति से ऊपर उठकर मतदान करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चन्द्रवंशी ने समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यात्रा का आगाज किया था। पहले चरण की यात्रा समाप्त होने के बाद आज चंद्रवंशी ने दूसरे चरण की यात्रा का शुभारंभ लखीसराय से किया है।
यात्रा के दौरान उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। विद्यापति चंद्रवंशी आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लखीसराय की आम जनता के बीच पहुंचे हैं। लखीसराय मे लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। विद्यापति ने कहा कि माता से आशीर्वाद लेने के बाद जनता की समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए वे जनता के बीच जा रहे हैं। यात्रा में जनता का पूरा समर्थन उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मौजूदा सरकार की नाकामियों की पोल खोलकर रख दी है।