NIA की 7 सदस्यीय टीम पहुंची दरभंगा स्टेशन, पार्सल ब्लास्ट मामले से जुड़े गवाहों का दर्ज किया जा रहा बयान

NIA की 7 सदस्यीय टीम पहुंची दरभंगा स्टेशन, पार्सल ब्लास्ट मामले से जुड़े गवाहों का दर्ज किया जा रहा बयान

DARBHANGA: 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट मामले की जांच का जिम्मा एनआईए ने अपने हाथ में लिया है। 25 जून को एनआईए की टीम पहली बार मामले की जांच करने दरभंगा स्टेशन पहुंची थी और इस मामले की जांच शुरू की थी । उसके बाद आज सोमवार को एनआईए की 7 सदस्यीय टीम दरभंगा स्टेशन पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। 


बताया जाता है कि एनआईए की सात सदस्यीय टीम प्लेटफार्म नंबर एक पर हुए ब्लास्ट के वक्त मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों, दुकानदारों व दूसरे अन्य लोगों का बयान दर्ज कर रही है। टीम के साथ दरभंगा स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी भी मौजूद हैं। इस मामले के जांच कर रहे दरभंगा जीआरपी प्रभारी हारून रशीद भी अपनी गवाही दर्ज करा रहे हैं। हालांकि इस मामले में एनआईए या दरभंगा स्टेशन पर मौजूद पुलिस के किसी भी अधिकारी ने मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है।