NIA ACTION: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, गैंगस्टर के भाई अनमोल पर 10 लाख के इनाम का एलान किया

NIA ACTION: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, गैंगस्टर के भाई अनमोल पर 10 लाख के इनाम का एलान किया

DELHI: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के ऊपर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।


लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल उर्फ भानु सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोपी है। पिछले साल जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। अनमोल बिश्नोई फरर्जी पासपोर्ट पर भारत छोड़कर फरार हो गया था। वह अक्सर अपने ठिकाने बदलता रहता है।


अनमोल पिछले साल केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था। अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 18 केस दर्ज हैं। अनमोल जोधपुर जेल में सजा काट चुका है और 7 अक्टूबर 2021 को बेल पर रिहा किया गया था। फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने अनमोल के खिलाफ लुकआउट सर्कूलर नोटिस जारी किया था।


वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच को पता चला था कि अनमोल बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटर्स से सीधा संपर्क में था। शूटर्स ने स्नैपचैट के जरिए जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अमनोल बिश्नोई से बात की थी। अमनोल कनाडा और अमेरिका से आरोपियों के संपर्क में था।