न्यू ईयर से पहले वाइफ ने हसबैंड को शराब से रोका, गुस्से में हथौड़े से मारकर उतारा मौत के घाट

न्यू ईयर से पहले वाइफ ने हसबैंड को शराब से रोका, गुस्से में हथौड़े से मारकर उतारा मौत के घाट

RANCHI : एक कहावत बहुत चर्चित है कि जिसने किया नशा से प्यार उसका उजड़ा घर परिवार और आए दिन कहीं न कहीं से उसका उदाहरण भी देखने को मिलता है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला रांची से निकल कर सामने आ रहा है। जहां पत्नी ने पति को शराब पीने से मना किया तो गुस्साए पति ने हथौड़ा से पीट- पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार डाला है। 


मिली जानकारी के अनुसार, पंडरा ओपी इलाके में महिला की हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम उसके पति ने दिया। यह घटना पंडरा ओपी क्षेत्र के बनहोरा में हुई है। इस घटना में मृतक का नाम पूनम एक्का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


वहीं, घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है,कि पारिवारिक विवाद को लेकर महिला की हत्या कर दी गई। अब  पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पति से पूछताछ कर हत्या के कारणों की जानकारी लिया जा रहा है।