PATNA : नेपाल के वीरगंज से 2 बच्चों को अपराधियों ने किडनैप कर लिया था. अपहर्ताओं ने जिन बच्चों को किडनैप किया उनमें वीरगंज के एक कारोबारी का बेटा भी शामिल था. नेपाल से किडनैपिंग के बाद इन दोनों बच्चों को अपराधी पटना के मीठापुर के बस स्टैंड लेकर आए . इन दोनों बच्चों की किस्मत अच्छी निकली और रविवार को अपहर्ताओं के चंगुल से निकलकर यह बच्चे जक्कनपुर थाने जा पहुंचे.
रविवार की देर शाम जक्कनपुर थाने पहुंचकर बच्चों ने आपबीती सुनाई. शनिवार की दोपहर कोचिंग जाने के क्रम में इन दोनों बच्चों को अपराधियों ने बेहोशी की दवा सुंघाकर किडनैप कर लिया था. दोनों को साइकिल के साथ-साथ पिकअप वैन में अपहर्ताओं ने उठा लिया और उसके बाद उन्हें वीरगंज से पटना लेकर आए. मीठापुर बस स्टैंड पर पहुंच किडनैपर जब खाना खाने लगे तब किसी तरह यह दोनों बच्चे उनके चंगुल से निकल गए. लोगों से पूछते पूछते यह जक्कनपुर थाना जा पहुंचे. पटना पुलिस ने तत्काल इसकी जानकारी वीरगंज पुलिस को दी और अब दोनों बच्चों को लेने के लिए परिजन पटना आ रहे हैं.
पुलिस से इस मामले में अपराधियों की पहचान करने के लिए बच्चों के बताए लोकेशन के आधार पर सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है. मीरगंज के रहने वाले 13 साल और 14 साल के दोनों बच्चे छठी क्लास में पढ़ते हैं. एक कारोबारी का पुत्र है जबकि दूसरे के पिता नौकरी करते हैं. इन दोनों पर अब तक बेहोशी की दवा का असर है इसलिए बहुत जानकारियां साझा नहीं कर पाए हैं.