नेपाल में तेज बारिश का सीतामढ़ी में दिखा असर, सड़कों पर चढ़ा पानी, आवागमन बाधित

नेपाल में तेज बारिश का सीतामढ़ी में दिखा असर, सड़कों पर चढ़ा पानी, आवागमन बाधित

SITAMADHI: नेपाल और सीतामढ़ी के इलाकों में 5 दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सीतामढ़ी के सुरसंड के कुम्मा में बाढ़ का पानी डायवर्सन पर आ गया है. जिससे आने जाने वाले लोगों का सीतामढ़ी शहर से संपर्क टूट गया है इस रास्ते से होकर चलने वाली सभी गाड़ियां बंद हो गई है.

सीतामढ़ी जिले के सुरसंड का इलाका भारत नेपाल सीमा पर स्थित है नेपाल के तराई वाले इलाकों में हो रही बारिश और सीतामढ़ी में भी लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ ने दस्तक दे दी है. अभी भी लगातार बारिश जारी है और स्थिति और प्रलयकारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

डायवर्सन पर घुटने भर तक पानी लग गया है अभी यह पानी और भी बढ़ने की संभावना है. क्योंकि इसके आसपास के नदियों का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है नेपाल देश द्वारा भी जल्द ही पानी छोड़े जाने की बात कही जा रही है. जिससे में लोगों में डर का माहौल है.