DESK: कोरोना संकट के बीच नेपाल में भूकंप आया है. यह भूंकप सुबह आठ बजकर 14 मिनट पर आया है. जिसके बाद लोग डर गए. भूकंप का केंद्र के बारे में बताया जा रहा है कि भक्तपुर जिले केअनंतलिंगेश्वर इलाके में था. भूकंप की तीव्रता 3.4 था.
12 मई को भी आया था भूकंप
इससे पहले 12 मई को भी नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेपाल के नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 दर्ज किया गया था. उससे समय भी जानमाल के नुकसान नहीं हुआ था.
2015 में नौ हजारों की हुई थी मौत
नेपाल में साल अप्रैल 2015 में विनाशकारी भूकंप आया था. जिसमें 9 हजार से अधिक लोग मारे गए थे. राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र काठमांडू से 180 किलोमीटर दूर डोलाखा था. भूकंप राजधानी काठमांडू और आसपास के जिलों में भी महसूस किया गया.
दिल्ली में एक माह के अंदर 4 बार आया भूंकप
दिल्ली में भी 15 मई को भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर 2.2 की तीव्रता था. दिल्ली का प्रीतमपुरा इलाका भूकंप का केंद्र था. 10 मई को भी दोपहर में करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही थी. भूकंप का केंद्र भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वजीरपुर के समीप सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था. 13 अप्रैल को भी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. उस समय भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 रही थी. 12 अप्रैल को भी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप आय़ा था. भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था.