NEET पेपर लीक मामला: आर्थिक अपराध इकाई ने अब तक हुई कार्रवाई की दी जानकारी

NEET पेपर लीक मामला: आर्थिक अपराध इकाई ने अब तक हुई कार्रवाई की दी जानकारी

PATNA : 05 मई 2024 को NEET UG की परीक्षा देशभर में आयोजित की गयी थी। नीट पश्न-पत्र लीक होने की बात जब से सामने आई तब से यह खबर सुर्खियों में बनी हुई है। मामले की जांच में जुटी आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने कथित पेपर लीक मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी दी। ईओयू ने बताया कि 05 मई 2024 को NEET UG की परीक्षा हुई थी। जिसमें पेपर लीक की बात सामने आई थी। मामला सामने आने के बाद पटना के शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज कराया गया था। 


जिसका कांड सं-358/24, दिनांक-05.05.2024, धारा-407 / 408/409/120 (बी) भा०द०वि० दर्ज किया गया था। जिसमें परीक्षा लीक के संगठित गिरोह के सदस्य व अभ्यर्थियों सहित कुल 13 (तेरह) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पटना ने 17.05.2024 को कांड का अनुसंधान ग्रहण किया। इसका अनुसंधान आर्थिक अपराध इकाई में गठित SIT के द्वारा किया जा रहा है।


आसूचना संकलन एवं तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर रामकृष्णा नगर थानाक्षेत्र के नंदलाल छपरा अवस्थित Learn Boys Hostel and Play School में प्रश्न पत्र लीक के मुख्य सुत्रधारों में से उपस्थित दो अतिरिक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमे से एक झारंखड के देवघर में देवीपुर थानाक्षेत्र के एक फॉर्म हाउस से कुछ संदिग्धों के साथ छुपा हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बालदेव कुमार उर्फ चिंटु है जो कि प्रश्न-पत्र लीक कांड के पेशेवर अपराधी संजीव कुमार उर्फ लुटन मुखिया गिरोह से जुड़ा हुआ है। दिनांक-05.05.2024 को हुए NEET UG-2024 के परीक्षा के सॉल्वड प्रश्न पत्र उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर इसे इसी गिरोह द्वारा मोबाईल पर प्राप्त हुए थे।


अनुसंधान के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त बालदेव कुमार उर्फ चिन्टु को 05 मई को सुबह में मोबाइल पर सॉल्वड प्रश्न पत्र की पीडीएफ फाईल प्राप्त हुई थी। जिसके स्कूल में रखे इनके वाई-फाई प्रिंटर से प्रतियां निकाल कर अभ्यर्थियों के ग्रुप बनाकर उन्हें रटवाया गया।गोपनीयता हेतु अभ्यर्थियों को लाने एवं ले जाने की भी व्यवस्था की गई थी। गिरोह के द्वारा अभ्यर्थियों को Learn Boys Hostel and Play School में ले जाने हेतु इस स्कूल से करीब 2 किलोमीटर दूर एक Drop off Point निर्धारित किया गया था। इस Drop off Point पर गिरोह के सदस्य उपस्थित थे। इस Drop off Point से Learn Boys Hostel and Play School में अभ्यर्थियों को ले जाने एवं वापस लोने हेतु गिरोह के सदस्यों ने एक टैक्सी गाड़ी का उपयोग किया गया था, जैसा कि अनुसंधान के क्रम में पता चला है।


संबंधित टैक्सी ड्राईबर सह स्वामी मुकेश कुमार, पे०-स्व० लखन चौधरी सा०-मरौड़ा, थाना-बिहार शरीफ को भी गिरफ्तार किया गया एवं इसके द्वारा अभ्यर्थियों को लाने व ले जाने वाले गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। कांड के अनुसंधान के क्रम में N.T.A से अब तक 15 संदिग्ध अभ्यर्थियों के रोल कोड की विवरणी प्राप्त हुये है जिनमे से 4 अभ्यर्थियों से पूछताछ की जा चुकी है। शेष अभ्यर्थी अभी पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं। N.T.A के द्वारा Learn Boys Hostel and Play School में जप्त अर्द्धजले प्रश्न पत्र से संबंधित Reference Question paper की प्रति उपलब्ध करवा दी गई है। प्रारंभिक जांच पर इसका मिलान जप्त प्रदर्श से हुआ है एवं अब इसको फोरेंसिक जॉच हेतु FSL भेजा जा रहा है।


वही 20.06.2024 की संध्या में N.T.A से जप्त अर्द्धजले प्रश्न पत्र के Serial Code से संबंधित वांछित प्रतिवेदन प्राप्त होने पर स्पष्ट हुआ कि NEET UG-2024 के परीक्षा के Learn Boys Hostel and Play School, रामकृष्णा नगर से बरामद अधजले जब्त प्रश्न पत्र को सिरियल कोड जिला हजारीबाग, झारखंड के Oasis School कल्लु चौक, मंडई रोड के परीक्षा केन्द्र का है। इसका सत्यापन किया गया है। सत्यापन के क्रम में प्रथम दृष्टया, हजारीबाग के संबंधित परीक्षा केन्द्र से प्रश्न पत्र की पैंकिग के संदिग्ध पॉलीबैग, संबंधित अभ्यर्थी से बरामद मूल प्रश्न पत्र की पैकिंग एवं संबंधित पैकिंग ट्रंक में प्रारंभिक जॉच में इन सभी के साथ छेड़छाड होना पाया गया है एवं इन सभी संदिग्ध प्रदर्शों को विधिवत जप्त कर लिया गया है। प्रश्न पत्रों की Chain of Custody का सत्यापन किया जा रहा है एवं संबंधित परीक्षा केन्द्र, एस०बी०आई० बैंक के शाखा एवं Blue Dart कंपनी के दफ्तरों में संबंधित कर्मियों का बयान लिया गया है।


N.T.A के द्वारा उपलब्ध कराये गये परीक्षा से संबंधित निर्धारित सुरक्षा मानकों जिसमें प्रश्न पत्र की Transportation, Storage, hand over/Take over के मानक भी शामिल है, के विश्लेषण से पता चला की संबंधित के द्वारा इनका अनुपालन पूर्ण रूप से नहीं किया गया है जिसके कारण इनके द्वारा प्रश्न पत्रों के बक्सो एवं Envelope छेड़‌छाड़ नहीं पकड़ी जा सकी। इस पुरी Chain of Custody में किस स्तर पर एवं किस समय Exact Leakage/Breach हुआ है, इस संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।


देवघर से पूछताछ हेतु लाये गये 3 व्यक्तियों, क्रमशः राजीव कुमार उर्फ कारू पे०-सुरेन्द्र प्रसाद सा०-कुंडवापर, थाना-एकंगरसराय, जिला-नालन्दा एवं पंकु कुमार पे०-महेन्द्र प्रसाद एवं परमजीत सिंह पे०-प्रकाश कुमार दोनों-सा०-बेलदार बिगहा, थाना-छबिलापुर, जिला-नालन्दा, की पूछताछ से पता चला कि ये व्यक्ति पेपर लीक के इस संगठित गिरोह को Duplicate Sim, Mobile Phone एवं आश्रयस्थल उपलब्ध करवाते थे। इनसे Duplicate Sim, Mobile Phone की बरामदगी हुयी जिस हेतु आर्थिक अपराध थाना कांड सं0-13/24 धारा-420/ 467/468/471/34 भा०द०वि० विधिवत दर्ज कर, इनको गिरफ्तार किया गया है।


पकड़ाये बालदेव उर्फ चिंटु के खुलासे एवं झारखंड राज्य से बरामद संदिग्ध लिफाफे एवं बॉक्स से मिली जानकारियों के आधार पर इस कांड में एक संगठित अंतरराज्यीय पेशेवर गिरोह कि संलिप्ता प्रकाश में आई है। इसमें शामिल अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है। कांड का अग्रतर अनुसंधान निर्देशानुसार केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौपा जा रहा है।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

01. बालदेव कुमार उर्फ चिंटु, पे० ओम प्रकाश कुमार, सा०-मुरौरा, थाना-बिहारशरीफ, जिला- नालन्दा, वर्त्तमान-रामप्रीत प्रसाद के मकान में किरायेदार, सा०-छोटी पहाड़ी अगमकुआँ, थाना-बाईपास जिला-पटना। (शास्त्रीनगर थाना कांड सं0-358/2024 में)

02. मुकेश कुमार, पे०-स्व० लखन चौधरी, सा०- मुरौरा, थाना-बिहारशरीफ, जिला-नालन्दा, वर्तमान- रामप्रीत प्रसाद के मकान में किरायेदार, सा०-छोटी पहाड़ी अगमकुआँ, थाना- बाईपास जिला-पटना। (शास्त्रीनगर थाना कांड सं0-358/2024 में)

03. पंकु कुमार, पे०-महेन्द्र प्रसाद, सा०- बेलदार बिगहा, थाना- छबिलापुर, जिला-नालंदा। (आर्थिक अपराध थाना कांड सं0-13/24 में)

04. राजीव कुमार उर्फ कारू, पे०- सुरेन्द्र प्रसाद, सा०-कुण्डवायर, थाना-एकंगरसराय, जिला-नालंदा। (आर्थिक अपराध थाना कांड सं0-13/24 में)

05. परमजीत सिंह उर्फ बिट्टु, पे०-प्रकाश कुमार, सा०-बेलदार बिगहा, थाना-छबिलापुर, जिला-नालंदा। (आर्थिक अपराध थाना कांड सं0-13/24 में)