PATNA: नीट पेपर लीक कांड की जांच कर रही सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने भी अपना एक्शन तेज कर दिया है। ईडी ने पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पर शिकंजा कसते हुए उसके बैंक खातों को सील कर दिया है। इस मामले में फरार चल रहे संजीव मुखिया के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है।
ईडी ने जांच के दौरान पाया है कि संजीव मुखिया के बैंक खाते में 5.27 लाख रुपए जमा हैं। यह पैसे कहां से आएं और बैंक अकाउंट के जरिए कब-कब और कितनी बार लेनदेन की गई है, इसकी जांच ईडी कर रही है। नीट परीक्षा 2024 का पेपर लीक होने के बाद हुए भारी हंगामें के बाद केंद्र सरकार ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया था।
सीबीआई की जांच अभी चल ही रही थी कि ईडी ने भी इस मामले में संलिप्पत लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब आयकर विभाग की भी इस केस की जांच में शामिल हो गई है और टैक्स चोरी के एंगल से बैंक खातों की जांच कर रही है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि नीट पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के साथ साथ इसमें शामिल लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है।
बता दें कि सबसे पहले नीट पेपर लीक मामले की जांच बिहार आर्थिक अपराध इकाई की टीम कर रही थी लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो विपक्ष के भारी दबाव और छात्रों के आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार ने पेपर लीक की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया था। अबतक इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है हालांकि मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अब भी गिरफ्त से बाहर है।