नीट की परीक्षा देने वाली छात्रा की मौत, एग्जाम के बाद हुआ था कोरोना

नीट की परीक्षा देने वाली छात्रा की मौत, एग्जाम के बाद हुआ था कोरोना

PATNA : पटना से नीट परीक्षा देकर पिछले रविवार को घर लौटी सकरा की 20 वर्षीय छात्रा की एसकेएमसीएच में सोमवार की शाम मौत हो गई. उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

 इलाज के दौरान छात्रा की अस्पताल में मौत हो गई, वहीं उसके परिवार के दो अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. उन दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

मृतका के परिजनों ने बताया कि छात्रा पिछले रविवार को ही पटना से परीक्षा देकर घर लौटी थी तभी पेट दर्द के साथ तेज बुखार की शिकायत हुई. जिसके बाद परिजन उसे लेकर पताही अस्पताल पहुंचे. जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे  डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. एसकेएमसीएच पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही छात्रा की मौत हो गई.

वहीं छात्रा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिवार के दूसरे सदस्यों का सैंपल लिया गया जिसमें उसकी छोटी बहन और एक बहन की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.