मंत्री नीरज कुमार ने कहा- राज्यसभा जाना चाहते थे प्रशांत किशोर, मंशा पूरी नहीं हुई तो करने लगे थे बयानबाजी

मंत्री नीरज कुमार ने कहा- राज्यसभा जाना चाहते थे प्रशांत किशोर, मंशा पूरी नहीं हुई तो करने लगे थे बयानबाजी

PATNA : पार्टी से बाहर कर दिये गये प्रशांत किशोर पर जेडीयू के नेता ने एक साथ हमला बोल दिया है. मंत्री नीरज कुमार से लेकर केसी त्यागी और निखिल मंडल जैसे नेताओं ने प्रशांत किशोर को गद्दार करार दिया.


नीरज बोले-राज्यसभा जाना चाहते थे प्रशांत किशोर
नीतीश सरकार में मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर की महत्वाकांक्षा राज्यसभा जाने की थी. लेकिन नीतीश कुमार इसके लिए राजी नहीं थे. राज्यसभा जाने की संभावना खत्म होने के बाद ही प्रशांत किशोर ने बयानबाजी शुरू की. नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर की हैसियत क्या थी. नीतीश कुमार ने उन्हें सम्मान दिया लेकिन उन्होंने नीतीश की पीठ में छूरा मारने की कोशिश की. लिहाजा उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.


केसी त्यागी बोले- PK को अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता था
उधर जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि प्रशांत किशोर ने जिस भाषा का इस्तेमाल नीतीश कुमार के लिए किया था उसके बाद उनके पार्टी में रहने  का सवाल ही कहां उठता था. त्यागी ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में किसी पार्टी के नेता को अपने अध्यक्ष के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते नहीं देखा है. पार्टी के अध्यक्ष को गिरा हुआ व्यक्ति कहना क्या कोई पार्टी स्वीकार कर सकती है. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी.

निखिल मंडल ने कहा-नीतीश इज JDU, JDU इज नीतीश
उधर पार्टी के एक और प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि नीतीश इज JDU, JDU इज नीतीश. नीतीश कुमार पर इतनी ओछी बात कहने के बाद प्रशांत किशोर के JDU में रहने की संभावना कहां थी.


उधर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर भष्मासुर थे. नीतीश कुमार ने उन्हें सियासत में खडा किया लेकिन उन्होंने नीतीश कुमार को ही डैमेज करने की साजिश की. प्रशांत किशोर इतने ही बड़े रणनीतिकार थे तो उत्तर प्रदेश में उन्होंने कांग्रेस के लिए रणनीति बनायी थी. क्या हुआ उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का. अब प्रशांत किशोर को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता था. पार्टी को ये फैसला पहले ही ले लेना चाहिये था.