NDA सरकार बनने के बाद PM Modi पहली बार आएंगे बिहार, शाह-राजनाथ और केशव प्रसाद मौर्य का भी कार्यक्रम

NDA सरकार बनने के बाद PM Modi पहली बार आएंगे बिहार, शाह-राजनाथ और केशव प्रसाद मौर्य का भी कार्यक्रम

PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी तैयारी में जुट गयी है। जन विश्वास यात्रा के दौरान शिवहर में तेजस्वी यादव ने वहां की जनता को पटना आने को कहा है। 3 या 4 मार्च को राजद की विशाल रैली पटना के गांधी मैदान में होने जा रही है। अभी रैली की तारीख तय नहीं हुआ है। लेकिन आरजेडी की रैली का संकेत उन्होंने शिवहर की जनता को दे दिया है। तेजस्वी यादव ने शिवहर की जनता को रैली में आने का न्योता भी दे दिया है। आरजेडी की रैली की आधिकारिक घोषणा कुछ दिन में कर दी जाएगी। 


वही बीजेपी की ओर से भी रैली की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आएंगे। मार्च में कई बड़ी रैली होने की बात सामने आ रही है। वही इसी महीने 28 फरवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी बिहार दौरा होने वाला है। बीजेपी नेताओं के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। किसी भी दिन इसकी घोषणा की जा सकती है। 


मिली जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मार्च को चंपारण में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। इसी दौरान केंद्र सरकार की कई योजनाओं का भी पीएम मोदी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस रैली के बाद 5 मार्च को केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी बिहार आ सकते हैं। लेकिन इससे पहले 28 फरवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार आएंगे जहां वे दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 


वही 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शाहाबाद में संत रविदास समारोह में शामिल होंगे और इस दौरान वे जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी-फरवरी में पीएम मोदी का बिहार आने का कार्यक्रम था लेकिन किसी कारणवश यह स्थगित हो गया। अब मार्च महीने के पहले सप्ताह में पीएम मोदी के बिहार आगमन की बात सामने आ रही है। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। लेकिन जो सूचना मिल रही है उससे तो यह कहा जा सकता है कि मार्च महीने में बिहार में कई रैलियां होगी। तमाम राजनैतिक दल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में अभी से जुट गयी है।