1st Bihar Published by: Updated Thu, 24 Sep 2020 09:38:43 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: महागठबंधन के साथी रहे उपेंद्र कुशवाहा को अब मोहभंग हो रहा है. अब वह एनडीए के संपर्क में है. कुशवाहा विधानसभा चुनाव में सीटों और अपनी भूमिका को लेकर लगातार एनडीए नेताओं के संपर्क में हैं.
फर्स्ट बिहार से बातचीत में आरएलएसपी महासचिव माधव आनंद ने कहा कि आज राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. बैठक में महागठबंधन को कैसे आईसीयू से बाहर निकाला जाए उस पर चर्चा होगी. कांग्रेस और आरजेडी ने महागठबंधन को आईसीयू में पहुंचा दिया है. मुझे लगता है कि आईसीयू में जो रहता है उससे बातचीत की उम्मीद कम रहती है.
फैसले लेने के लिए स्वतंत्र
माधव आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को आगे का फैसला लेना है. वह फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. माधव आनंद ने कहा कि शक्ति सिंह गोहिल के पटना आने से कुछ होने वाला नहीं है. वह कई बार पटना आ चुके हैं. लेकिन अब तक सीटों को लेकर कोई बात नहीं हो पाई है. माधव आनंद ने कहा उस समय एनडीए छोड़ने का कुछ और कारण था, लेकिन अब परिस्थिति अलग है. राजनीति परिस्थितियों का खेल है. कुछ भी संभव है.