NDA में इस दिन होगा सीटों का बंटवारा, जीतन राम मांझी ने बताई तारीख

NDA में इस दिन होगा सीटों का बंटवारा, जीतन राम मांझी ने बताई तारीख

GAYA : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने तरफ से कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि इस लिस्ट में बिहार से एक भी सीट की जिक्र नहीं है। ऐसे में अभी चर्चा की जा रही है कि आखिर बिहार में सीटों का बंटवारा कब तक होगा। उसके बाद अब एनडीए में सहयोगी दल की भूमिका निभा रहे हैं जीतन राम मांझी ने इन तमाम सवाल पर से पर्दा हटा दिया।


दरअसल, गया में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी ने यह दावा किया है कि एनडीए में जल्द ही सीट का बंटवारा किया जाएगा। इसको लेकर सबकुछ तय इसी सप्ताह कर लिया जाएगा।


जीतन राम मांझी ने कहा कि 13 मार्च तक बिहार में एनडीए के बीच सीटों का बटवारा हो जाएगा। हम अभी यह नहीं कहेंगे कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन एनडीए में 13 मार्च के पहले या उसके आसपास एनडीए की बैठक होने वाली है, जिसमें सब कुछ क्लियर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जो बैठक हुई, वह बैठक भाजपा की थी।


मालुम हो कि, इससे पहले भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई पुराने उम्मीदवारों को उतारा गया है, तो वहीं कई मंत्रियों तक के टिकट कटे हैं। भाजपा की पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं, जिसमें 34 मौजूदा केंद्रीय मंत्री और 2 मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। 


आपको बताते चलें कि, बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। एनडीए में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है। एनडीए गठबंधन में जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और लोजपा के दोनों गुट में किसे कितनी सीटें दी जाएंगी यह तय नहीं हुआ है। 


उधर, बीजेपी और जेडीयू कितनी-कितनी सीटों पर लड़ेगी यह भी देखना है। ऐसे में सीटों के बंटवारे के साथ सबसे बड़ी बात यह भी है कि कौन कहां से लड़ेगा।।अब इस तरह के तमाम सवाल के बीच मांझी ने यह बड़ी जानकारी दी जाय।।इसके बाद अब यह तय माना जा रहा है कि अभी तक जो सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है और बीजेपी की ओर से जारी हुई पहली लिस्ट में जो बिहार से कोई नाम नहीं है उसे जल्द पुरा कर लिया जाएगा।