AURANGABAD : औरंगाबाद में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ट्रक से 3 क्विंटल 74 किलो गांजा पकड़ा है। दिल्ली नारकोटिक्स टीम की खबर पर पटना एनसीबी ने औरंगाबाद में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एनसीबी पटना की पांच सदस्यीय टीम की इस कार्रवाई में करीब 25 लाख रुपये का गांजा जब्त किया गया है।
अंबा थाने की पुलिस एवं पटना एनसीबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के एक गांजा लोडेड ट्रक को जब्त किया है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं एनसीबी टीम में शामिल अधिकारियों ने एन एच 139 पथ में सतवाहिनी पेट्रोल पंप के पास से की है। उन्होंने बताया कि एनसीबी टीम को गुप्त सूचना मिली की धंधेबाज उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा खरीद कर ट्रक से औरंगाबाद डाल्टेनगंज होते हुए बक्सर जाने वाले हैं, साथ ही धंधेबाज स्कॉर्पियो पर सवार होकर गांजा लदे ट्रक के आगे आगे लाइनर का काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों गाड़ियों को कब्जे में लिया गया। हालांकि धंधेबाज सघन आबादी का लाभ उठाकर गाड़ी से कूदकर फरार हो गए। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए ट्रक की तहकीकात की गई तो प्रथम दृष्टया कुछ भी पता नहीं चल सका, परंतु जब ट्रक के केबिन में बने बॉक्स के तहखाने की तलाशी ली गई तो उसमें 374 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक व बक्सर निवासी भरत माली एवं संचालक बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के मधवारी गांव निवासी ओम प्रकाश शर्मा को मौके से दबोच लिया गया है। मामले में पुलिस ने लिखित आवेदन के आधार पर स्कॉर्पियो के ऑनर एवं चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।