नए साल पर ISRO ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में भेजे अमेजोनिया-1 समेत 18 सैटेलाइट

1st Bihar Published by: Updated Sun, 28 Feb 2021 10:36:50 AM IST

नए साल पर ISRO ने रचा इतिहास,  अंतरिक्ष में भेजे अमेजोनिया-1 समेत 18 सैटेलाइट

- फ़ोटो

DESK : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 2021 के अपने पहले मिशन के तहत श्रीहरिकोटा से PSLV-C51 के जरिये Amazonia-1 और 18 अन्‍य उपग्रहों को लॉन्च कर दिया है. इसरो ने एक बयान में बताया कि PSLV-सी51, PSLV का 53वां मिशन है. इस रॉकेट के जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे गए हैं. 

ISRO के अनुसार, इस रॉकेट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया है. इस रॉकेट को  28 फरवरी को सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर लॉन्च किया गया. इसकी उल्टी गिनती शनिवार सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर शुरू हो गई थी.


आपको बता दें कि 2021 में भारत का यह पहला अंतरिक्ष अभियान PSLV रॉकेट के लिए काफी लंबा होगा, क्योंकि इसके उड़ान की समय सीमा 1 घंटा 55 मिनट और 7 सेकेंड की होगी. आज सुबह रॉकेट की लॉन्चिंग के साथ ही भारत की तरफ से लॉन्च किए गए विदेशी सैटेलाइट की कुल संख्या 342 हो गई.