नये साल की तैयारी में बिहार के शराब माफिया, पेट्रोल टैंकर के बाद अब गिट्टी में छिपाकर ला रहे शराब

नये साल की तैयारी में बिहार के शराब माफिया, पेट्रोल टैंकर के बाद अब गिट्टी में छिपाकर ला रहे शराब

BEGUSARAI: बिहार में शराब माफिया अब नये साल की तैयारी में जुट गये हैं। नये साल के जश्न को लेकर अभी से ही बिहार में शराब मंगवाने का सिलसिला शुरू हो गया है। दूसरे राज्यों से बिहार में शराब मंगवाने के लिए शराब तस्कर तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी पेट्रोल के टैंकर में शराब छिपाकर बिहार लाया जाता है तो कभी सब्जी और फलों में छिपाकर शराब की खेप लाई जाती है। कई बार तो एम्बुलेंस का भी इस्तेमाल भी शराब तस्कर कर चुके हैं। इस बार ट्रक में लदे गिट्टी के नीचे शराब छिपाकर लाया जा रहा था। लेकिन कहते हैं ना कि तू डाल-डाल तो मैं पात-पात...पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर डाला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया और उसमें लदे गिट्टी के अंदर से शराब की बड़ी खेप बरामद किया। 


बुधवार की अहले सुबह उत्पाद विभाग पटना की टीम ने बेगूसराय जिला मुख्यालय में गिट्टी में छिपाकर लाये गये शराब को जब्त कर लिया है। उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस को ट्रक सहित शराब को सौंपा। उत्पाद विभाग की पटना टीम को यह सूचना मिली थी कि बेगूसराय में एक ट्रक शराब गिट्टी के नीचे छुपा कर लाया गया है। इसके बाद पटना से आई टीम ने नगर थाना क्षेत्र में अलका सिनेमा हॉल के समीप खड़े ट्रक में गिट्टी के नीचे से ब्रांडेड शराब की भारी खेप बरामद किया। उत्पाद अधीक्षक सौरव कुमार ने बताया कि गिट्टी के नीचे छिपाकर लाये गये शराब को बरामद किया गया है। शराब मंगवाने वाले शराब माफिया की पहचान की जा रही है। 


उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। लेकिन नये साल का जश्न मनाने के लिए शराब की बिक्री बढ़ जाती है। इसके मद्देनजर तीन विशेष टीम बनाई गई है। तीनों टीम अलग-अलग जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है। जहां से शराब पकड़े जाने के साथ-साथ शराब पीने और बेचने के आरोप में भी लोग पकड़े जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर बनी तीन-तीन के अलावा मद्य निषेध विभाग पटना की टीम भी कार्रवाई करती है। उनके द्वारा मिले विशेष इनपुट के आधार पर भी छापेमारी किया जाता है। वहीं बेगूसराय पुलिस की टीम भी शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। शराब बरामद मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई की है। 


वही शिवहर में भी उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की। 44 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने श्यामपुर भटहां में कार्रवाई की। उत्पाद अधीक्षक रणधीर कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी।