पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Wed, 20 Dec 2023 04:18:00 PM IST
BEGUSARAI: बिहार में शराब माफिया अब नये साल की तैयारी में जुट गये हैं। नये साल के जश्न को लेकर अभी से ही बिहार में शराब मंगवाने का सिलसिला शुरू हो गया है। दूसरे राज्यों से बिहार में शराब मंगवाने के लिए शराब तस्कर तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी पेट्रोल के टैंकर में शराब छिपाकर बिहार लाया जाता है तो कभी सब्जी और फलों में छिपाकर शराब की खेप लाई जाती है। कई बार तो एम्बुलेंस का भी इस्तेमाल भी शराब तस्कर कर चुके हैं। इस बार ट्रक में लदे गिट्टी के नीचे शराब छिपाकर लाया जा रहा था। लेकिन कहते हैं ना कि तू डाल-डाल तो मैं पात-पात...पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर डाला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया और उसमें लदे गिट्टी के अंदर से शराब की बड़ी खेप बरामद किया।
बुधवार की अहले सुबह उत्पाद विभाग पटना की टीम ने बेगूसराय जिला मुख्यालय में गिट्टी में छिपाकर लाये गये शराब को जब्त कर लिया है। उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस को ट्रक सहित शराब को सौंपा। उत्पाद विभाग की पटना टीम को यह सूचना मिली थी कि बेगूसराय में एक ट्रक शराब गिट्टी के नीचे छुपा कर लाया गया है। इसके बाद पटना से आई टीम ने नगर थाना क्षेत्र में अलका सिनेमा हॉल के समीप खड़े ट्रक में गिट्टी के नीचे से ब्रांडेड शराब की भारी खेप बरामद किया। उत्पाद अधीक्षक सौरव कुमार ने बताया कि गिट्टी के नीचे छिपाकर लाये गये शराब को बरामद किया गया है। शराब मंगवाने वाले शराब माफिया की पहचान की जा रही है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। लेकिन नये साल का जश्न मनाने के लिए शराब की बिक्री बढ़ जाती है। इसके मद्देनजर तीन विशेष टीम बनाई गई है। तीनों टीम अलग-अलग जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है। जहां से शराब पकड़े जाने के साथ-साथ शराब पीने और बेचने के आरोप में भी लोग पकड़े जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर बनी तीन-तीन के अलावा मद्य निषेध विभाग पटना की टीम भी कार्रवाई करती है। उनके द्वारा मिले विशेष इनपुट के आधार पर भी छापेमारी किया जाता है। वहीं बेगूसराय पुलिस की टीम भी शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। शराब बरामद मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई की है।
वही शिवहर में भी उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की। 44 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने श्यामपुर भटहां में कार्रवाई की। उत्पाद अधीक्षक रणधीर कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी।