नए साल के जश्न के लिए हरियाणा से मंगाई गयी थी शराब, उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को पकड़ा

नए साल के जश्न के लिए हरियाणा से मंगाई गयी थी शराब, उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को पकड़ा

MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध शराब के साथ एक ट्रक को जब्त किया है। वही ट्रक के ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा से लाई गयी शराब की खेप को नए साल में खपाने की योजना थी लेकिन तभी पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।


मुजफ्फरपुर में पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई हुई। कांटी थाना में यह कार्रवाई की गयी। फिलहाल ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। 


मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर के पास गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और मद्य निषेध की टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक अवैध विदेशी शराब पुलिस ने जब्त किया है। पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि नए साल को देखते हुए अवैध शराब कारोबारी जिले में अवैध शराब के खेप लेकर तैयारी चल रही है। 


इसी सूचना पर टीम पहले से ही काम कर रही थी इसी क्रम में टीमें बनाकर कई मार्गो से एक साथ छापेमारी की गयी। जिसमें यह कामयाबी हाथ लगी है। अब तक कितना कार्टन अवैध शराब है इसकी गिनती नहीं हो पाई है। लेकिन लगभग 300 से अधिक कार्टन अवैध शराब इस ट्रक पर लोडेड थे। 


फिलहाल पुलिस की टीम शराब कारोबारियों की शिनाख्त कर कार्रवाई में जुट गयी है। कई जगहोंं पर अब भी छापेमारी भी चल रही है। शराब कारोबारियों की हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस धंधे में शामिल कारोबारियों की भी गिरफ्तारी होगी।