BEGUSARAI: बिहार में दूसरे राज्यों से शराब की खेप पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। खासकर नए साल के जश्न को लेकर शराब माफिया तैयारियों में जुट गए हैं। न्यू ईयर की पार्टी के लिए माफिया दूसरे राज्यों से शराब की खेप बिहार मंगा रहे हैं। बेगूसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। दो थाना इलाकों से पुलिस ने 199 कार्टन शराब को जब्त किया है। बरामद शराब की कीमत लाखों में है।
दरअसल, बखरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की खेप पिकअप पर लाई गई है। इस सूचना पर बखरी थाना पुलिस ने हेमनपुर गांव में छापेमारी की, जहां सड़क किनारे एक पिकअप पर 99 कार्टून लोड विदेशी शराब को बरामद किया गया हालांकि इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहे। वहीं दूसरी छापेमारी नावकोठी थाना पुलिस के द्वारा गम्हरिया गांव में की गई जहां गिट्टी लोड एक ट्रक से 100 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया। यहां भी शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
फिलहाल दोनों थानों की पुलिस बरामद ट्रक और पिकअप के कागजात के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और कहां खपानी थी। बता दें कि नए साल को देखते हुए शराब की बड़ी खेप बेगूसराय पहुंच रही है। बखरी डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि बखरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पिकअप से शराब लाई जा रही है इसी सूचना पर छापेमारी कर 99 कार्टून शराब के साथ पिकअप को जब्त किया गया है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।