नये मतदाता का नाम जोड़ने में कोताही बरतने वाले 35 BLO का रोका गया वेतन, 25 पदाधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

नये मतदाता का नाम जोड़ने में कोताही बरतने वाले 35 BLO का रोका गया वेतन, 25 पदाधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

BEGUSARAI: निर्वाचन कार्य में अभिरुचि नहीं लेने के कारण तेघरा और मटिहानी विधानसभा के 35 बीएलओ का वेतन रोका गया है। वही तेघरा और बछवाड़ा विधानसभा के 25 मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) से निर्वाचन कार्य नहीं करने का कारण पूछा गया है। उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा ने बीएलओ पर कार्रवाई की है। 


बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि 35 बीएलओ का वेतन रोका गया है। इन्हें नए मतदाता का नाम जोड़ने का काम दिया गया था। 35 बीएलओ अपना काम ठीक से नहीं कर रहे थे। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम बाधित था। जबकि 18 साल की उम्र पूरा कर चुके लोगों का नाम जोड़ने का काम इन्हे दिया गया था। नए मतदाता का नाम जोड़ने का काम अभी बाकी है। 


बेगूसराय डीएम ने बताया कि 8000 नए युवा मतदाताओं ने ही मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराया हैं अभी और लोगों का नाम जोड़ना है। इस पर काम किया जा रहा है। जिन बीएलओ का वेतन रोका गया है उनके कार्यों की समीक्षा की जाएगी। कार्य में प्रगति दिखेगी जब दिखेगी तब उनका वेतन जारी किया जाएगा। जिला स्तर और आयोग स्तर पर वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की समीक्षा की जा रही है। 


डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि सभी बीएलओ को यह निर्देशित किया गया है कि वे लोग अपने अपने बुथ पर जाए और नए मतदाताओं के संबंध में जो निर्धारित कार्य है उसे करे। समीक्षा के क्रम में ऐसे कई बीएलओ सामने आए हैं जो अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं। ऐसे 35 बीएलओ का वेतन रोका गया है। निर्वाचन का काम उनके प्रमुख कार्यों में से एक है। बीएलओ की सिथिलता जिला प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगी।