किसान आंदोलन : नए कृषि कानूनों पर कोर्ट की कमेटी की पहली बैठक शुरू

किसान आंदोलन : नए कृषि कानूनों पर कोर्ट की कमेटी की पहली बैठक शुरू

DESK : किसान आंदोलन को लेकर आज का दिन अहम है. आज कृषि कानूनों पर स्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी की पहली बैठक शुरू हो गई है. पूसा परिसर में तीन सदस्यों की बैठक चल रही है.  

बैठक से पहले समिति के सदस्य अनिल घनवट ने बताया कि इस बैठक में सिर्फ समिति के सदस्य शामिल होंगे और इस बैठक में किसानों के साथ बातचीत से जुड़े हर पहलू को लेकर आपसी चर्चा करेंगे और फिर आगे की कार्रवाई तय करेंगे.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 जनवरी को अगले आदेश तक तीनों नए कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगाते हुए जारी विवाद को खत्म करने के मकसद से चार सदस्यीय समिति का गठन किया था. इस समिति में  अनिल घनवट, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान, कृषि-अर्थशास्त्रियों अशोक गुलाटी और प्रमोद कुमार जोशी सदस्य बनाया. हालांकि कुछ दिन बाद में भूपिंदर सिंह मान खुद को इस समिति से अलग कर लिया था जिसके बाद कमेटी में तीन सदस्य बचे हैं.