NALANDA : अभी तक आपने शादी ब्याह में हर्ष फायरिंग करते देखा होगा. लेकिन नालंदा में राजद नेता और उनके बेटे का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह दनादन फायरिंग करते दिख रहे हैं. नालंदा जिले के कतरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष और RJD नेता उदय सिंह का हर्ष फायरिंग करते वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बेटे सोनू के साथ पिस्टल और रायफल से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में उदय सिंह पिस्टल से फायरिंग कर रहे हैं तो बेटा सोनू राइफल से कई राउंड फायरिंग करता दिख रहा है. वीडियो घर के गृह प्रवेश के दौरान की है. वीडियो में पिता और पुत्र एक साथ नजर आ रहे हैं. पास में अन्य लोग के साथ बच्चे भी हैं. वीडियो वायरल होने के बाद राजद नेता की खूब फजीहत हो रही है.
अब उस वीडियो पर RJD नेता की ओर से सफाई दी गई है. उन्होंने बताया कि उनका हथियार लाइसेंस वाला है. उदय सिंह ने कहा कि भाई आर्मी में हैं और उन्हीं के नाम से दोनों हथियार का लाइसेंस है. भाई की पत्नी गृह प्रवेश के मौके पर वहीं पर मौजूद थीं. उनका भी नाम लाइसेंस में है. उन्हीं के कहने पर हर्ष फायरिंग की गई है.
दरअसल, यह वीडियो गया के मुफस्सिल थाना इलाके का है। यहां सुधा डेयरी के पास RJD नेता की ओर से घर बनवाया गया है. 11 फरवरी को गृह प्रवेश के दौरान हर्ष फायरिंग की गई है. इसका वीडियो अब लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वहीं, इस पूरे मामले पर कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद रंजन ने बताया कि यह पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जांच-पड़ताल में गृह प्रवेश के दौरान हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है.