GAYA: बिहार में सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान हथियार लहराने का सिलसिला लगातार जारी है हालांकि पुलिस लगातार एक्शन भी ले रही है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बार डांसर के साथ अवैध हथियार लहराने वाले तीन लड़कों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
दरअसल, बोधगया थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव में बीते 2 जनवरी की रात नए साल के जश्न के दौरान तीनों लड़के बार बाला के साथ हथियार लेकर डांस कर रहे थे। वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में डांसर के साथ कई युवक भी अवैध हथियारों को लहरा रहे थे।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तीनों लड़कों को तलाश कर रही थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस हथियार लहराने वाले अन्य लड़कों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गया से प्रशांत पप्पू की रिपोर्ट..