नए साल के जश्न में बारिश डाल सकती है खलल! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, किसानों को दिया ये सुझाव

नए साल के जश्न में बारिश डाल सकती है खलल! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, किसानों को दिया ये सुझाव

PATNA: क्रिसमस के साथ ही अब नए साल के जश्न की तैयारियां तेज हो गई हैं। हर कोई अपने अपने तरीके से नए साल के स्वागत की तैयारी कर रहा है हालांकि इसी बीच खबर आ रही है कि नए साल के जश्न में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग ने बिहार में 2 से 4 जनवरी के बीच बारिश की संभावना जताई है।


मौसम विभाग के अधिकारी आशीष कुमार ने बताया है कि 29 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावना है। निचले वायुमंडल में पूर्वी हवाओं के संपर्क के प्रभाव से राज्य में 2 से 4 जनवरी तक मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान राज्य के अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। 


इसके साथ ही साथ मौसम विभाग की तरफ से राज्य के किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी खरीफ फसल को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की व्यवस्था सुनिश्चत कर लें ताकि पानी और नमी के कारण उनकी फसल सुरक्षित रह सके। मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में 2 से 4 जनवरी 2024 के दौरान हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश हो सकती है।