GUMALA: झारखंड के गुमला में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। सोमवार देर रात नक्सलियों ने निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट पर बमबाजी की और बाद में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने वहां काम करने वाले मजदूरों को डराया और धमकाया। घटना घाघरा थाना क्षेत्र के सेरेंगदागी में बॉक्साइड माइंस की है।
बताया जा रहा है कि लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस नक्सली हमले में कंपनी को करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। नक्सलियों ने निर्माण कंपनी के चार हाईवा, एक ट्रक और एक पिकअप वैन को फूंक दिया है।
पुलिस को घटना की जानकारी मंगलवार को मिली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम छानबीन में जुट गई है। इलाके की घेराबंद कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस घटना के बाद प्रोजेक्ट में काम कर रहे कर्मियों के बीच खौफ का माहौल है।