NAWADA: नवादा के नगर थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित एक मकान से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया है। 124.375 लीटर विदेशी शराब को दशहरा में खपाने की योजना थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर धंधेबाज राहुल कुमार को गिरफ्तार किया।
जब्त शराब रॉयल स्टैग, इम्पेरियल ब्लू, स्टर्लिंग रिजर्व ब्रांड कंपनी के हैं। साथ ही गॉड फादर एवं किंगफिशर ब्रांड का बियर भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है। वही नगर थाने की पुलिस ने दूसरी कार्रवाई न्यू एरिया महावीर कॉलोनी खुरी नदी के किनारे की। जहां से दो देसी कट्टा बरामद किया गया। न्यू एरिया टीओपी प्रभारी हिमाशु ने यह कार्रवाई की है।
गुरूवार की शाम नगर थाना में सदर एसडीपीओ-1 अनोज कुमार ने बताया कि गुरूवार को महावीर कॉलोनी खुरी नदी के किनारे तीन-चार की संख्या युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए थे। उसी दौरान दुर्गापूजा को लेकर टीओपी प्रभारी हिमांशु कुमार के द्वारा विधि व्यवस्था ड्यूटी की जा रही थी। पुलिस को देखकर नदी किनारे बैठे युवक भागने लगे। जब पुलिस उस स्थान पर पहुंची तो वहां से दो देसी कट्टा बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस फरार युवकों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार युवकों को गिरफ्तार किया जाएगा।