1st Bihar Published by: Updated Fri, 01 Jul 2022 01:24:47 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आई है, जहां बाइक युवक को ट्रक ने टक्कर मर दी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर सिरदला थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचें.
घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि एक बस ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से जाकर टकरा गई. इस घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर है. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया गया है.
मृतक की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के बेरियाटाड गांव के सुनील व्यास के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सिरदला थाने के एसआई जितेंद्र कुमार रजौली और थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी मौके पर पहुंचें. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.