NAWADA : नवादा जिले रजौली थाना क्षेत्र के प्राण चक गांव के बिनोवा नगर में पांच दिन पहले एक महिला और दो बच्चों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना का खुलासा करते हुए नवादा प्रभारी एसपी आनंद कुमार ने कहा कि इस हत्याकांड में मृतक के सौतेले बेटे समेत चार लोग शामिल हैं, जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
दोनों की गिरफ्तारी जहानाबाद से की गई है. बाकी दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्याकांड मे लूटी गई सोने के लॉकेट और घटना में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि मृतका के पति शिव नारायण राम ने दो शादियां की थी और बिहार पुलिस में अवर निरीक्षक के पद से सेवा निवृत्त हुए थे. जिसमें पहली पत्नी से चार लड़के और तीन लड़कियां थी जबकि दूसरी पत्नी से दो बेटे थे. पुलिस द्वारा वैज्ञानिक तरीके से जांच की गई है. जिसमें पाया गया कि वह रिटायरमेंट के समय मिले पैसों को हथियाने के लिए अपराधियों ने अपनी ही सौतेली मां और दो भाइयों को मौत की नींद सुला दी. फिलहाल गिरफ्तार दोनों अपराधियों को अरेस्ट कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.